अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर
रोटरी विक्रमशीला , रोटरी विक्रमशीला पिंक एवं इनारवेल विक्रमशीला प्रज्ञा क्लब का संयुक्त इंस्टीट्यूशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. तीनों क्लब के सभी पदाधिकारियों विक्रमशीला के अध्यक्ष रोटीरियन अमित आनंद और सचिव रोटीरियन विजय आनंद , पिंक की अध्यक्षा रोटीरियन गायत्री सिंह, सचिव प्रीति पांडे एवं इनरव्हील विक्रमशीला प्रज्ञा क्लब की अध्यक्षा रोटीरियन सुधा पांडे एवं सचिव रोटीरियन अनीता अन्वर व रूपा रानी साह ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार सम्भाला.
रोटरी विक्रमशीला क्लब के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीन सिंह कुशवाहा ने सभी को नए रोटरी वर्ष में मिलजुलकर काम करने की सलाह एवं शुभकामनायें दी.
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष चंदना चौधरी ने किया.
मौके पर पूर्व अध्यक्ष चंदना चौधरी, किरण गोस्वामी, अंजना प्रकाश, अर्चना साह, अंजू झुनझुनवाला, मृदुला घोष, रंजीता जैसवाल, देबजानी सरकार, कमला साहू, राम विनोद सिंह आदि ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी.