अग्नि सुरक्षा और बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन ।
नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सिंहपूर पंचायत वार्ड संख्या-12 और 14, नगरपारा उत्तर और भवानीपुर पंचायत के कई वार्डो में गुरुवार को नवगछिया अग्निशमन प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा और बचाव से सम्बन्धित जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों को आग से बचाव व सुरक्षा के नियमों को प्रयोग करके समझाया गया। मौके पर पंचायत के कई जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान सबों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया। चालक मोहन कुमार, अग्निक सुरेंद्र पासवान और अग्निक संतोष मंडल आदि मौजूद थे।