नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर मैदान में रविवार को नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोहर झा, मिथिलेश यादव, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद भारद्वाज ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं खेल प्रतियोगिता को सभी लत्तीपुर के युवाओं ने मिलकर बड़े ही अच्छे ढंग से समापन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तरुण स्पोर्ट्स क्लब और युवा स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। जिसमें युवा स्पोर्ट्स क्लब ने 5/0 से तरुण स्पोर्ट्स क्लब को हराया।प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची व लंबी कूद और कबड्डी का आयोजन किया। उपस्थित अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को सील्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लत्तीपुर के सत्यम, सन्नी, विक्की, रमेश, प्रिंस, धीरज, राजा सहित सैकड़ों युवाओं सहित सैकड़ों दर्शकों ने मैच का भरपुर आनंद लिया।
प्रखंड स्तरीय वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिता का आयोजन ।। Inquilabindia
प्रखंड स्तरीय वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिता का आयोजन ।। Inquilabindia
