छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन ।। Inquilabindia

छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन ।। Inquilabindia

IMG 20220508 WA0003

नवगछिया। लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा नगर के बाल-भारती स्कूल, पोस्ट ऑफिस रोड परिसर में छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन लायन्स क्लब के अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व लायन सुभाष चन्द्र वर्मा के संचालन में हुआ। शिविर में नवमी एवं दशमी क्लास के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विश्व प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

तद्पश्चात शहीदों की स्मृति एवं निवर्तमान दिवंगत अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिविर में शिक्षा जगत से प्रो. इसराफिल साहब, प्रो.विजय कुमार, प्राचार्य मुरारी पंसारी ने अपने संबोधन से बच्चों को प्रेरित करने हेतु कई बातों को साझा किया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष बिनोद खंडेलवाल ने कहानी के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया। बच्चे काफी उत्साहित व ऊर्जा से ओतप्रोत थे। बाल भारती के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने बच्चों को अनुशासित रहने हेतु जोर दिया। मुख्य वक्ता डॉक्टर एके केजरीवाल समेत सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

अंत मे लायन बिनोद केजरीवाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार चिरानियाँ के साथ सभी सदस्यों का योगदान रहा। शिविर नवगछिया के हर स्कूल में आयोजित करने का हम सबों का संकल्प है। आने वाले समय में जल्द ही इस शिविर का आयोजन रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में होगा। जिसकी समुचित जानकारी जल्द ही प्रेषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *