इस्माइलपुर के परवत्ता पंचायत के सूदन टोला में ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ।।

IMG 20221130 WA0092

इस्माइलपुर के परवत्ता पंचायत के सूदन टोला में ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ।।

नवगछिया। इस्माइलपुर प्रखंड के परवत्ता पंचायत के सूदन टोला गांव मंगलवार को ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उद्घाटन इस्माइलपुर प्रखंड के जिप सदस्य बिपीन कुमार मंडल एवं पश्चिमी भिट्ठा के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार, वार्ड सदस्य राहुल यादव, गुलाब सिंह, आयोजन कर्ता विजय कुमार, प्रीतम कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। आज का मैच तेरासी का टीम और खैरपुर के बीच खेला गया। तेरासी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें खैरपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 142 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं। जिसमें कि चेंज करने के लिए 14 ओवर में एक 127 रन ही बना पाए। तेरासी की टीम 15 रन से मैच हार गए। तेरासी की टीम की ओर से माइकल ने सबसे अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें कि 3 विकेट और 60 रन का योगदान दिया और मैन ऑफ द मैच के हकदार बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *