कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर का आयोजन ।।

कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर का आयोजन ।।

IMG 20221226 WA0017

कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर का आयोजन ।।

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर चुहर पुरब बलाहा पंचायत स्थित आशा-उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन बलाहा के प्रांगण में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर एवं अभिषेक राज कुशवाहा उर्फ़ जीतू जी के सहयोग से कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कैंसर जैसे भयानक बीमारी से सम्बंधित बीमारी का निशुल्क जांच किया गया। जांच के उपरांत कैंसर रोगी के इलाज में भी सहयोग करने का प्रयास किया जायेगा। बिहार में मुख्यतः 3 तरह की कैंसर सबसे ज्यादा पाई जाती है।

अगर समय से इसकी जांच की जाए तो आसानी से कैंसर को हद तक कम कर सकते है। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्तर पर कैंसर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिससे कैंसर को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया कम हुई है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैंसर के लक्षण को आरंभिक स्तर पर ही पहचान की जाए और उसका तत्क्षण इलाज किया जाए। इस सेवा शिविर को सफल बनाने में बलाहा के युवाओं का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *