गोलीबारी की घटना में एक युवक घायल, दहशत में लोग ।। Inquilabindia

गोलीबारी की घटना में एक युवक घायल, दहशत में लोग ।। Inquilabindia

Screenshot 2022 1009 222036
IMG 20221009 WA0011 3

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सियादतपुर अगुआनी पंचायत अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव में रविवार की शाम गोलीबारी की घटना में एक युवक हुए घायल I वहीं घायल युवक की पहचान पवन मिश्रा का 18 वर्षीय पुत्र ऋषव मिश्रा के रूप में किया गया I घटना घटित होने के बाद स्वजनों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ कुमार आशुतोष ने यथासंभव प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु हाइयर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया I

IMG 20221009 WA0019

प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही हैं, जहां ऋषव मिश्रा दूध लेकर फेट पर गया हुआ था और दुग्ध समिति पर दूध देकर वापिस घर लौट रहा था, कि इसी बीच अपराधियो ने ऋषव पर गोली चला घायल कर दिया I वहीं इस घटनाक्रम पर गोली ऋषव के दाएं हाथ मे जा लगी I गोली लगते ही ऋषव जमीन पर गिर गया I इधर गोली की आबाज सुनकर आस पड़ोस के सैकड़ों लोग जमा हो गया I वहीं स्थानीय ग्रामीणों को आता देख अपराधी भागने में सफल रही I अंततः स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया I इधर गोली चलने की सूचना पाकर परबत्ता पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जांच प्रताल कर रही है I

IMG 20220309 WA0010 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *