भागलपुर सुलतानगंज रेलवे.स्टेशन के मसदी गांव के पास अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति कि मौत।वहीं ग्रामीणों. ने बताया कि अज्ञात ट्रेन कि चपेट मे आने से एक व्यक्ति कि मौत हो गई है।घटना कि सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस व आरपीएफ व जीआरपीएफ पहुचकर शव कि पहचान कि गई।जो युवक अजय कुमार उम्र18 वर्ष पिता अरुण दास,साकिन सोनहली थाना संग्रामपुर जिला मुंगेर के रहनेवाले हैं।परिजनों को सूचना देने पर परिजन घटना स्थल पर पहुचकर युवक का शव बिना पोस्टमार्टम के अपने घर लेकर चले गये है।
सुलतानगंज के मसदी के पास अज्ञात ट्रेन के चपेट मे आने से एक व्यक्ति मौत।
सुलतानगंज के मसदी के पास अज्ञात ट्रेन के चपेट मे आने से एक व्यक्ति मौत।
