एक जिला एक उद्योग के तर्ज पर होगा बिहार का विकास : शहनवाज हुसेन

WhatsApp Image 2021 02 27 at 7.35.25 PM 1

1. उद्योग मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे बिहपुर
2 . मक्का उद्योग लगाने की होगी पहल
3.पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन

प्रतिनिधि बिहपुर – भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्र मंत्री एवं वर्तमान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन पर बिहपुर भव्य स्वागत किया गया। सभा को संबंधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहपुर की धरती से उनका पुराना लगाव है । इसके उथ्थान के लिए हर संभब प्रियास किया जाऐगा मक्का बाहुल्य खेती होने के कारण इस क्षेत्र में मक्का आधारित उद्योग के लिए जमीन मुहिया करा कर उद्धमियों को उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाऐगा ।

WhatsApp Image 2021 02 25 at 4.49.48 PM

जिससे इस क्षेत्र के किसानों को आय मे बढ़ोत्तरी होगी । एवं रोजगार के अवसर खुलेंगे। बुनकरओं के उत्थान के लिए सहायता कर हर संभव प्रयास किया जाएगा। बिहार के विकास के लिए एक जिला एक उद्योग के तर्ज पर काम किया जाऐगा । वहीं बिक्रमसीला सेतू के समानांतर पुल बिहपुर वीरपुर पथ के निमार्ण को गति देने की बात कही । कार्य क्रम के शुरुआत के पहले स्व वसिष्ठ नारायण चौधरी पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर सभा की शुरुआत की गई। मौके पर बिहपुर विधायक ई. कुमार शलेन्द्र ,पूर्व मेयर प्रिति शेखर , पवन चौधरी, झंडापुर मुखिया उषा देवी ,कुमकुम देवी ,रुपेश कुमार रुप , पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, प्रो. भोला कुमर ,राजेश मणि , सत्यप्रकाश झा ,महंथ नवल किशोर दास ,ओमप्रकाश सिंह, सहित खगड़िया एंव नवगछिया के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थै ।

SCHOOL

एक नजर इधर भी –

  • उद्योग मंत्री ने बातो ही बातो में ईट भट्टों से निकलने वाले हानिकारक धुआं पर भी तंज कसा ज्ञात हो कि आयोजित सभा के आस पास करीब दस ईट भट्टे हैं जिनसे हानिकारक धुआं निकलता रहता हैं
  • प्रेस के लोगों को सूचना संकलन में काफी परेशानी हो रही थी क्योंकि इनके लिए अलग बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *