Site icon INQUILAB INDIA

सर्फ डांस से एक की मौत

Screenshot 20240518 094122 Gallery

नवगछिया इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक लक्ष्मीपुर निवासी गुलचरण मंडल के पुत्र भोला कुमार हैं। बताया गया कि घोघा स्थित ईंट भट्ठा पर वह काम करता था। ईंट के भट्ठा पर ही सांप ने काट लिया। सांप काटने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय उसको झाड़ फूंक रहा था।झाड़-फूंक के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। परिजन शव को घर लेकर आ गये।

Exit mobile version