भागलपुर सुलतानगंज के प्रखंण्ड परिसर मे साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. बिजली बिल सुधार हेतु एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।।इस दौरान प्रखंण्ड के विभिन्न जगहों के 44 आवेदन प्राप्त किए गए।वहीं बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभीयंता मिथिलेश कुमार मिंटु ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंण्ड के विभिन्न जगहों से 44 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमे कलेक्शन 80 उपभोक्ताओं के द्वारा 37 हजार रुपये का राजस्व वसुली किया गया।इस दौरान लाईन मैन दिनेश कुमार कामत,अभीनाश आनंद ,प्रमोद मिस्त्री, कैलाश मिस्त्री एंव विभाग के कई कर्मचारी मौजुद थे।
सुलतानगंज मे साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कं.ली.द्वारा बिजली बिल सुधार हेतु एक दिवसीय कैंप का आयोजन।
