फस्ट जनवरी को शराब बिक्री करने वाले शराब तस्कर का हुआ खुलासा एक गिरफ्तार

IMG 20220102 WA0001

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खीराडीह पंचायत के खीराडीह गांव में हीं नववर्ष एक जनवरी को हीं शराब कारोबारी का पुलिस प्रशासन ने भंडाफोड़ कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शराब तस्कर नववर्ष फस्ट जनवरी को शराब बिक्री करने की प्लानिंग में शराब इकट्ठा कर शराब की बोतलें रखा था और भारी संख्या में शराबी शराब खरीदने भी पहुंच रहा था कि इधर सुत्रों द्वारा परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि खीराडीह गांव निवासी ओकिल यादव का सुपुत्र डबलू यादव फस्ट जनवरी के शुभ अवसर पर शराब बिक्री खुलेआम शुरू कर दिया है। वहीं इस सुचना पर परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन ने आव देखा ना ताव फ़ौरन पुलिसिया जाल बिछा शराब बिक्री कर रहे स्थानों पर पहुंच रंगे हाथ शराब बिक्री करते गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं गिरफ्तार के साथ ही साथ 750 एम.एल मैग्डोल की कुल 7 बोतलें भी बरामद कर लिया। वहीं उक्त शराब तस्कर की बात मानिए तो शराब की खरीद बिक्री वो पहला दिन हीं था, जो कि कानुन विरोधी धंधे में नाकामयाब रही।

IMG 20220102 WA0002

वहीं शराब भंडाफोड़ को लेकर परबत्ता थाना प्रभारी संजय कुमार विश्वास ने बताया कि सुत्रों द्वारा गुप्त सूचना मिली कि खीराडीह गांव में कई युवक शराब की अवैध खरीद बिक्री करता है। वहीं फस्ट जनवरी को जब पुलिस दल बल विभिन्न जगहों पर छापामारी करने पहुंची तो सिर्फ एक ही जगहों पर शराब बिक्री करते शराब तस्कर को धड़पकड़ करने में कामयाबी हासिल हुई। शेष अन्य शराब कारोबारी फरार हो गए। हालांकि फिर भी जानकारी प्राप्त अन्य जगहों पर भी पैनी नजर रखा गया है जिसका खुलासा और फंडाफोड़ बहुत जल्द ही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *