बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खीराडीह पंचायत के खीराडीह गांव में हीं नववर्ष एक जनवरी को हीं शराब कारोबारी का पुलिस प्रशासन ने भंडाफोड़ कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शराब तस्कर नववर्ष फस्ट जनवरी को शराब बिक्री करने की प्लानिंग में शराब इकट्ठा कर शराब की बोतलें रखा था और भारी संख्या में शराबी शराब खरीदने भी पहुंच रहा था कि इधर सुत्रों द्वारा परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि खीराडीह गांव निवासी ओकिल यादव का सुपुत्र डबलू यादव फस्ट जनवरी के शुभ अवसर पर शराब बिक्री खुलेआम शुरू कर दिया है। वहीं इस सुचना पर परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन ने आव देखा ना ताव फ़ौरन पुलिसिया जाल बिछा शराब बिक्री कर रहे स्थानों पर पहुंच रंगे हाथ शराब बिक्री करते गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं गिरफ्तार के साथ ही साथ 750 एम.एल मैग्डोल की कुल 7 बोतलें भी बरामद कर लिया। वहीं उक्त शराब तस्कर की बात मानिए तो शराब की खरीद बिक्री वो पहला दिन हीं था, जो कि कानुन विरोधी धंधे में नाकामयाब रही।

वहीं शराब भंडाफोड़ को लेकर परबत्ता थाना प्रभारी संजय कुमार विश्वास ने बताया कि सुत्रों द्वारा गुप्त सूचना मिली कि खीराडीह गांव में कई युवक शराब की अवैध खरीद बिक्री करता है। वहीं फस्ट जनवरी को जब पुलिस दल बल विभिन्न जगहों पर छापामारी करने पहुंची तो सिर्फ एक ही जगहों पर शराब बिक्री करते शराब तस्कर को धड़पकड़ करने में कामयाबी हासिल हुई। शेष अन्य शराब कारोबारी फरार हो गए। हालांकि फिर भी जानकारी प्राप्त अन्य जगहों पर भी पैनी नजर रखा गया है जिसका खुलासा और फंडाफोड़ बहुत जल्द ही किया जाएगा।