नवगछिया। शराब पीकर हंगामा करने की गुप्त सूचना पर बिहपुर थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर थाना क्षेत्र के नन्हकार जयरामपुर गाँव में छापेमारी कर शराब पीकर हो-हंगामा कर रहे स्थानीय मंटून चौधरी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मंटून चौधरी के विरुद्ध शराब पीकर उत्पात मचाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। हाल ही में गाँव की एक महिला ने मंटून के खिलाफ बिहपुर थाने में आवेदन भी दिया था।
जिसके बाद पुलिस उसपर रख रही थी। वही सूचना मिलते ही बिना देर किए एसआई आशुतोष कुमार ने छापेमारी की और उसके घर से ही उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित का बिहपुर सीएचसी में मेडिकल व माउथ एनेलाइजर से जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।