नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने बुधवार रात शराब के नशे में हंगामा होने की गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में छापेमारी कर एक युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक विक्रमपुर निवासी राकेश कुमार मिश्रा है।
शराब पीकर हंगामे की सूचना पर पीएसआई उमाशंकर द्वारा शराबी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बिहपुर सीएचसी में युवक का मेडिकल जांच में भी अल्कोहॉल पाई गई। जिसके बाद बिहपुर थाने में मद्ध-निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर गुरुवार के दिन उसे जेल भेज दिया गया।