मांझी के अनर्गल बयान पर ब्राह्मण और हिंदू समाज ने साथ मिल कर फूंका पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला ।। Inquilabindia

मांझी के अनर्गल बयान पर ब्राह्मण और हिंदू समाज ने साथ मिल कर फूंका पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला ।। Inquilabindia

Screenshot 20211220 183723

आज घंटाघर चौक भागलपुर में ब्राह्मण और हिंदू समाज के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी का पुतला दहन किया गया इस मौके पर भागलपुर के ब्राह्मण और हिंदू समाज के कई लोग मौजूद थे।।

Screenshot 20211220 183753

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संगीता तिवारी ने क़हा मांझी की उम्र अब हो चुकी हैं वो अब सठिया चुके हैं जिस ब्राह्मण के लिए इतना अनर्गल बयान का उपयोग कर रहे हैं वही ब्राह्मण समाज से कुश पांडे ने क़हा ही हम खुली चुनौती देते की जो जितन राम मांझी का जीभ काट कर लायेगा उसको पांच लाख का इनाम दिया जायेगा साथ ही हिन्दू समाजमें काफ़ी आक्रोश दिखा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *