आज घंटाघर चौक भागलपुर में ब्राह्मण और हिंदू समाज के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी का पुतला दहन किया गया इस मौके पर भागलपुर के ब्राह्मण और हिंदू समाज के कई लोग मौजूद थे।।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संगीता तिवारी ने क़हा मांझी की उम्र अब हो चुकी हैं वो अब सठिया चुके हैं जिस ब्राह्मण के लिए इतना अनर्गल बयान का उपयोग कर रहे हैं वही ब्राह्मण समाज से कुश पांडे ने क़हा ही हम खुली चुनौती देते की जो जितन राम मांझी का जीभ काट कर लायेगा उसको पांच लाख का इनाम दिया जायेगा साथ ही हिन्दू समाजमें काफ़ी आक्रोश दिखा।।