अजगैबीनाथ गंगा घाटों में तीज पर्व एवं चरचंदा पर्व को लेकर गंगा स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

अजगैबीनाथ गंगा घाटों में तीज पर्व एवं चरचंदा पर्व को लेकर गंगा स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

IMG 20210909 WA0010

अजगैबीनाथ गंगा घाटों में तीज पर्व एवं चरचंदा पर्व को लेकर गंगा स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाटों में लोक आस्था का महापर्व तीज एवं चरचंदा को लेकर गंगा स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐसी मान्यता है कि तीज पर्व खासकर महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु की कामना के लिए यह पर्व करती है । इसलिए महिलाओं की भीड़ उत्तरवाहिनी गंगा घाटों में सुबह से ही पहुंचने लगी है । साथ ही चरचंदा महिलाएं खासकर अपने बेटे के लंबी आयु के लिए कामना करती है। इसलिए उत्तरवाहिनी गंगा घाट में आकर उत्तरवाहिनी गंगा जल से अपने अपने घरों में पूजा पाठ करती है।

इसलिए महिलाएं उत्तरवाहिनी गंगा जल लेने के लिए अजगैविनाथ धाम पहुंचती है । वही पर्व वर्ती महिलाएं ने बताई की तीज एवं चरचंदा पति एवं बेटे के लिए करते हैं। इस लिए उत्तरवाहिनी गंगाजल लेने के लिए अजगैबीनाथ धाम पहुंचते हैं ।गंगा स्नान कर उत्तरवाहिनी गंगा जल से पवित्र होकर पूजा पाठ करते हैं । जिससे हमारी सारी मनोकामना पूर्ण होते हैं । इस लिए अजगैविनाथ धाम पहुचते हैं।वहीं अजगैविनाथ पंडित ने बताया कि ऐसी परंपरा सदियों से चली आ रही है ।तीज एवं चरचंदा को लेकर बिहार एवं झारखंड के भक्त पहुंचकर अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा पाठ करते हुए अपने अपने घरों में महिलाएं तीज एवं चरचंदा पर्व अपने अपने घरो मे पति एवं बेटे के लंम्बी आयु लिए करते हैं।इस लिए महिलाएं गंगा स्नान करने अजगैविनाथ गंगा घाट पहुचती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *