मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह के अवसर पर बरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नीरज कुमार ने नवगछिया में आनंद निलय भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ।।

मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह के अवसर पर बरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नीरज कुमार ने नवगछिया में आनंद निलय भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ।।

IMG 20220811 WA0001
  • पूर्व विधायक ने कहा, महागठबंधन ने एक बार फिर से बिहार में मजबूत सरकार बनाया है

नवगछिया। बिहार में महागठबंधन के सरकार के शपथ ग्रहण के अवसर पर बुधवार को बरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नीरज कुमार ने नवगछिया मकनपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन ने एक बार फिर से बिहार में मजबूत सरकार बनाया है। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण किया है। अब दोनों एकसाथ मिलकर बिहार में भ्रष्टाचारियों एवं घूसखोरों पर कार्यवाई कर सलाखों के अंदर भेजेंगे।

हमलोग समाजवादी विचारधारा के लोग हैं और यह समाजवादियों की सरकार है। कटाव के मुद्दे पर मीडिया द्वारा सवाल करने पर उन्होंने जवाब दिया कि कटाव पीड़ित लोगों के विस्थापन एवं पुनर्वास के लिए हम सरकार से बात करेंगे। और जितना जल्द हो सके पुनर्वास की व्यवस्था कराएँगे। बिहार में शराबबंदी पूर्णरूपेण आगे भी लागू रहेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की बात होगी, विकास की बात होगी। जल्द ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सोनिया गांधी से मिलकर बातचीत करेंगे और 2024 की तैयारी में देश से पूंजीपति, नफरती भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, गौरीशंकर यादव, तनवीर अहमद, हिमांशु यादव, कानतेश कुमार उर्फ टीनू यादव, कपिलदेव सर, सौगन्ध साह, गौरव कुमार, राजीव कुमार, हरिशंकर कुमार चौधरी, सुमित कुमार यादव, नरेश यादव, बबलू यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *