महामना मदन मोहन मालवीय जयंती के अवसर पर हिंदी प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न ।। Inquilabindia

महामना मदन मोहन मालवीय जयंती के अवसर पर हिंदी प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न ।। Inquilabindia

Screenshot 20211229 071712

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा के प्रांगण में मालवीय जयंती के शुभ अवसर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के संरक्षक
सकल देव सिंह एवं विद्यालय कोषाध्यक्ष रविकांत शास्त्री की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ सप्तम एवं अष्टम के भैया बहन भाग लिए। प्रतियोगिता काफी रोचक रही। प्रथम स्थान कक्षा अष्टम के प्रतिभागी भैया रजनीश कुमार, सत्यम कुमार एवं सार्थक सुमन रहे। द्वितीय स्थान पर कक्षा सप्तम के आर्यन कुमार, अनुराग कुमार एवं अमन कुमार तथा तृतीय स्थान पर कक्षा षष्ठी की बहने आराध्या, कृति कुमारी एवं बहन सपना कुमारी रही। शौर्य दिवस के अवसर पर प्रतिभागी बहन ने सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी भैया बहनों को संरक्षक एवं कोषाध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *