नवगछिया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में बलहा से बापू द्वार चौक मधुरापुर तक नगर मंत्री मधुर मिलन नायक के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे लगा रहे थे। मौके पर मौजूद अभाविप एसएफडी के प्रांत सह संयोजक संजय झा ने कहा कि आज का दिन शहीद सैनिकों को नमन करने, गर्व करने का दिन है।
जिन्होंने हंसते हंसते भारत मां की सुरक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। वहीं नगर मंत्री मधुर मिलन नायक एवं सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन कुमार ने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को याद करते हुए कहा सैनिकों के साथ-साथ उनके माता पिता को भी याद करने की आवश्यकता है। जिन्होंने ऐसे निडर साहसी वीर पुत्र पैदा किए थे। भारतीय सेना दुनिया की सबसे उत्कृष्ट, वीर एवं साहसी सेना है। ऐसे सैनिकों पर हर भारतवासियों को गर्व है। जो कभी भी दुश्मनों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते हैं। मौके पर कृष्णा कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, प्रिया कुमारी, अंजली कुमारी, आकांक्षा कुमारी, शालू कुमारी, गौरव, विक्की, मुकेश समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।