सावन की अंतिम सोमवार पर
मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ।।

IMG 20220809 WA0182
  • डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक

नवगछिया। सावन की अंतिम सोमवारी पर बिहपुर के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। साेमवार को आसपास के इलाकों में भोलेनाथ के जयकारे और बोलबम के हुंकार के साथ ही मरवा का शिव मंदिर, प्रांगण व पूरा मेलाक्षेत्र हर हर महादेव व बोलबम के जयघोष से गुंजता रहा। जानकारी के अनुसार 50 हजार से अधिक डाकबम और डेढ़ लाख से अधिक महिला-पुरूष शिवभक्तों ने महादेव काे जलार्पण किया।

मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सह पंसस विमल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, गोपाल चौधरी, मुकेश झा, बीजो पंडा, आशुतोष कुमार, बिक्की झा, उमेश पंडा, सोनू पंडा, मनोहर पंडा आदि ने बताया कि मंदिर कमेटी के साथ बिहपुर बीडीओ, सीओ, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, बिहपुर थाना के एसआई उमाशंकर, भवानीपुर ओपी के एसआई संजय कुमार, एसआई राहुल कुमार, झंडापुर थाने के एएसआई पवन सिंह समेत सैकड़ो पुलिस बल विधि व्यवस्था की निगरानी में सक्रिय थे।सोमवारी को लेकर रविवार की देर रात से ही शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर, मेलाक्षेत्र व रास्तों पर पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद थी। बता दें कि रविवार की रात में डाकबम अगुवानी से गंगा तट से जल लेकर 40 किमी पैदल रास्ते में बिना रूके चलकर सोमवार की सुबह में मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *