सुरक्षा व्यस्था के मुद्दे पर झंडापुर बाजार के व्यवसाईयों ने फिर की बैठक,एसडीपीओ से भी की बात ।।
बैठक में पहुंचे झंडापुर ओपी के दारोगा समेत जनप्रतिनिधि व ग्रामीण
बिहपुर:सोमवार को हाईस्कूल के मैदान पर बिहपुर प्रखंड के झंडापुर बाजार व्यवसाई संघ ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक किया।बैठक में संघ के अध्यक्ष बासुकी प्रसाद साह ने बताया कि रविवार की शाम में उनकी नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार से बात हुई।जिसमें एसडीपीओ ने व्यवसाईयों व बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुख्ता इ्रतजाम करने की बात कही।मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही नवगछिया एसपी द्वारा ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार पर तबादले की कार्रवाई करते हुए उन्हें लाईन हाजिर कर दिया है। इधर बैठक में दुकानदारों ने कहा कि बाजार में रोज रात में नीजि चौकीदार ड्यूटी तो करते हैं।लेकिन प्रशासन द्वारा भेजे गए पुलिसकर्मी हमेशा गायब ही रहते हैं या रात में यहां आकर तुरंत चले जाते हैं।दुकानदारों ने प्रशासन की तरफ से उपस्थित झंडापुर ओपी के दारोगा योगेश कुमार से वैसे पुलिसकर्मी को यहां से हटाने व उस पर कार्रवाई करने की मांग भी किया।वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाजार में हाईमास्क लाईट लगाने की मांग को लेकर व्यवसाई संघ का शिष्टमंडल जिप सदस्या रेणू चौधरी के अगुवाई में सांसद अजय मंडल से मिलने जाएगें।वहीं बजार में लाईट लगाने के लिए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी ने भी व्यसाईयों को साकारात्मक पहल करने की बात कही है।जबकि बाजार में सीसीटीवी लगाने के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है।बाजार के दुकानदारों के चंदे से उक्त सीसीटीवी अगले कुछ दिन के अंदर लगा लेने का प्रस्ताव पारित किया गया।पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई करने की दिशा में शिथिल रवैया अपनाने का आराेप भी लगाया गया।इस दारोगा योगेश कुमार ने बैठक में दुकानदारों को बताया कि बीते दिनों बासुकी साह के दुकान में हुए चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज अग्रेतर कार्रवाई के लिए पटना भेजा गया है।दारोगा याेगेया ने अपना मोबाईल नंबर भी सभी दुकानदारों व नीजि चौकीदार को भी दिया।साथ ही उन्होंने बाजार में रात्रि ड्यूटी के दौरान गायब रहने वाले पुलिसकर्मी के बारे में वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने की बात भी कही।बैठक में जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,पूर्व उपमुखिया मनोरंजन साह,गंगा साह,लक्की गुप्ता,सत्यम उर्फ गुड्डू कुंवर,धीरज सिंह,महेश साह,मैना कुंवर,मो.फूलो ,मिथिलेश ,अनिल साह,बिनोद चौधरी व पीयूषआदि समेत बडी संख्या में दुकानदार व ग्रामीण उपस्थित थे।संघ अध्यक्ष बासुकी प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में बाजार के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंद करके शामिल हुए।