जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने पर हुआ पथराव व आगजनी होने पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर उचित मुआवजा देने कि बात कही।।

IMG 20220610 WA0002

कासीमपुर गांव मे जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने पर हुआ पथ्थराअ व आगजनी होने पर प्रशासनिक अधिकारीयों एंव डीसीएलआर पहुचकर गरीब परिवारों को घर के बदले घर वरिय अधिकारियों से दिलाने पर मामला हुआ शांत।

भागलपुर सुलतानगंज के कासीमपुर गांव मे जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ एंव थाना प्रभारी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने पर अतिक्रमण कारियों ने ईट्ट से पथ्थर बाजी करते हुए घंटों सडक जाम करने पर सीओ शंभुशरण राय,विडिओ. मनोज कुमार मुर्मु, सुलतानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर,बाथ थाना अध्यक्ष मणिष कुमार,अकबरनगर थानाध्यक्ष, इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर,एंव बजरादल के इस्पेक्टर सुरज कुमार टीम के साथ दल बल के साथ पहुचकर अतिक्रमण कारियों से मुलाकात करते हुए घर के बदले घर दिलाने का आवश्वासन देते हुए डीसीएलआर गीरजेश कुमार कि आने कि बात कहने पर सडक जाम को हटाया गया।

वहीं घंटों इन्तजार के बाद डीसीएलआर गीरजेश कुमार कासीमपुर गांव पहुचकर गरीब अतिक्रमण कारियों कि स्थिति देखते हुए परिजनों से मुलाकात करते हुए वरिय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौपते हुए गरीब अतिक्रमण कारियों को घर के बदले घर दिलाने कि बात कहते हुए मामला को शांत कराया गया।इस दौरान डीसीएलआर गीरजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि अतिक्रमण कारियों कि स्थिति नाजुक देखी गई हैं।इन गरीब परिवारों की स्थिति वरिय अधिकारियों जांच रिपोर्ट सौपते हुए गरीब परिवारों को घर के बदले घर दिलाने का प्रयास करने कि बात कही।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सहित तमाम ग्रामीण एंव पुलिस बल व बजरादल के टिम मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *