श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नायगांव सतखुट्टी में पूर्व मंत्री आर एन सिंह उर्फ रामानंद प्रसाद सिंह की धर्म पत्नी स्व० बिंदु सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमाकद का अनावरण और बिन्दु विवाह भवन का उद्घाटन पुर्व मंत्री आर एन सिंह उर्फ रामानंद प्रसाद सिंह अपने हाथों से किया। इसके साथ ही साथ उनकी स्मृति में नवनिर्मित बिंदु विवाह भवन का भी लोकार्पण सूबे के पूर्व मंत्री आर एन सिंह उर्फ रामानंद प्रसाद सिंह के कर कमलों द्वारा हीं किया गया। तत्पश्चात शांति भोज का आयोजन किया गया ।
वहीं पुर्व मंत्री आर एन सिंह उर्फ रामानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि आज भी मुझे जब भी अपनी पत्नी बिंदु सिंह की नाम और याद आती हैं, तो मेरी आंखें नम हो जाती हैं। मैं बहुत कोशिश करता हूं लेकिन फिर भी कभी-कभी अपनी भावनाओं पर काबू भी बिल्कुल नहीं रख पाती हूं। उनके निधन को एक साल हो गए, जिनकी आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पत्नी बिंदु सिंह के बिना 1 साल बितना उनके लिए किसी पहाड़ से कम नहीं था। आज के समय में भी जब भी परिवार के किसी सदस्यों और रिश्तेदारों के द्वारा उनकी सामने चर्चा छिड़ जाती हैं, तो वह भावुक हुए बिना नहीं रह पाते हैं। कभी कभी तो ऐसा लगता है कि मेरी बिन्दु मेरी पास हैं। लेकिन मैं अपने दिल से और पुरी आत्मविश्वास के साथ यहीं कहुंगा कि मेरी पत्नी भले हीं शारीरिक रूप से व प्रत्यक्ष रूप से नहीं है लेकिन उनकी आत्मा अवश्य आज भी हमारे साथ है और हमारे परिवार के सभी सदस्यों को सुक्ष्म उपस्थिति से अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखीं हैं, जिसके कारण हमारा परिवार आज पहले की भांति या फिर पुर्व से बेहतर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है।
वहीं मौके पर विधान पार्षद राजीव कुमार, परबत्ता जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार, बरबीघा विधानसभा के विधायक सुदर्शन सिंह समेत राजद और जदयू के कई राजनीतिक गणों की मौजूदगी देखीं गई। जहां खगड़िया बेगूसराय विधान पार्षद राजीव कुमार और परबत्ता जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि एक भी पल ऐसा नहीं जाता है कि मेरी मां मुझे याद नहीं आती हैं। मेरी मां मेरे जिंदगी का आधार और हम दोनों भाइयों की आत्मा की शक्ति थीं। काश मेरी मां मेरे पास होतीं, मुझे आज भी हर दिन और हर पल मेरी मां याद आती हैं। मेरी जिंदगी में और मेरे हर सफलता के मैं भले ही मां प्रत्यक्ष रूप से ना हों, लेकिन उनकी आत्मा शक्ति और अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति जरूर हमारे साथ होकर मेरी आत्मशक्ति को बढ़ावा देती हैं। मेरी पुजनीया माता स्व० बिन्दु सिंह का निधन 25 अगस्त को हुई थीं। जिनका पुण्यतिथि 25 अगस्त को हीं होना था, लेकिन किसी कारणवश 28 अगस्त को प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अंततः मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि मेरी मां कभी मेरा साथ नहीं छोड़ी हैं और मुझे मेरी मां की हर समय सूक्ष्म उपस्थिति का आभास होती रहती हैं।
वहीं आकाशवाणी भागलपुर के कलाकार राजीव सिंह, रविन्द्र झा, अमित कुमार, तबला वादक मृदुल कुमार, झाल वादक अशोक कुमार समेत अन्य कलाकार स्वर्गीय बिंदु सिंह की पुण्यतिथि पर कई निर्गुण समेत अन्य तरह से गीतों का बेहतरीन प्रस्तुति से समा बांधते नजर आए। अंततः इस समारोह में डीडीसी संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन,
गोगरी डीएसपी मनोज कुमार, एमलसी प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ,सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी, भरतखंड मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया रामविनय कुमर, माधवपुर पंचायत मुखिया बंटू सिंह, जोरावरपुर पंचायत मुखिया सुधीर कुमार, मुखिया राजीव कुमार सहित दर्जनों दिग्गज नेताओं और हजारों ग्रामीण उपस्थित हों स्वर्गीया बिन्दु सिंह के प्रतिमा कद पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।