भागलपुर मुरारका कॉलेज के लेखापाल सचीन्द्र कुमार चौधरी जी का आकस्मिक देहावसन दिनांक 31 जुलाई को हृदयगति रुकने के कारण हो गया। प्रातः मॉर्निंग वॉक से लौटने के उपरांत महाविद्यालय जाने की तैयारी में लगे थे तभी हृदयघात हुआ और अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ कर चले गए। घटना के दिन प्राचार्य सहित सभी कर्मचारीगण घर जाकर उनके परिवार को इस असामयिक घटना में संबल देने का प्रयास किया। पूरा मुरारका कॉलेज परिवार इस घटना से अत्यंत आहत है। प्राचार्य प्रो (डॉ) अमर कांत सिंह जी ने आज शोक सभा बुलायी , इसमें कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी ने प्रार्थना किया तथा विस्वास दिलाया कि इस कठिन परिस्थिति में मुरारका कॉलेज हर संभव मदद के लिए सचिन्द्र जी के परिवार के साथ खड़ा रहेगा।
मुरारका कॉलेज के लेखापाल के निधन होने पर प्रचार्य सहित कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किए।।
मुरारका कॉलेज के लेखापाल के निधन होने पर प्रचार्य सहित कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना. व्यक्त किए।।
