भागलपुर सुलतानगंज ।। मकर संक्रांति को लेकर भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाटों में ओमीक्रोन एवं बढ़ते कोरोना महामारी को लेकर शिव भक्तो की भीड़ कम देखी जा रही है। वही शिव भक्तो ने बताया कि ओमिक्रोन एवं बढ़ते कोरोना महामारी होने के कारण पूरे परिवार को गंगा स्नान के लिए नही पहुँचे है। साथ ही स्थानीय पंडित अमन नारायण झा ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन लाखो की संख्या में स्नान करने के लिए विभिन्न राज्यों के लोग पहुंचते थे ।और गंगा स्नान कर दान पूण करते थे। जिससे उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती थी । इसलिए अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट में स्नान कर मंदिर में पूजा पाठ करते हुए दान पूण करते थे । लेकिन ओमिक्रोन एवं बढ़ते कोरोना महामारी के चलते शिवभक्त नहीं पहुंचे हैं । लेकिन कुछ लोग 15 जनवरी को मकर संक्रांति मना रहे हैं। लगता है कि आज भीड़ नहीं हुआ तो कल भीड़ होने की उम्मीद देखी जा रही है। इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गंगा घाटों में सुरक्षा व्यवस्था एवं नगर परिषद के द्वारा बेरी कटिंग एवं सीओ शंभू शरण राय के द्वारा एसडीआरएफ टीम को गंगा घाटों में लगाया गया है।
ओमीक्रोन एंव बढते करोना महामारी को लेकर मकर संक्रांति के दिन अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाटो मे शिव भक्तों भीड नहीं पहुंची।।
ओमीक्रोन एंव बढते करोना महामारी को लेकर मकर संक्रांति के दिन अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाटो मे शिव भक्तों भीड नहीं पहुंची।।
