शिकायत पर गर्ल्स हाय स्कूल का गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण, पाई कई अनियमितता ।।
- कार्यवाई की मांग, आंदोलन की चेतावनी
नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गर्ल्स हाई स्कूल में कई शिकायतें आने के बाद शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्रामीण नितेंद्र सिंह गुलाब जी, गोपालपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी, राजपा से गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे संजीव सिंह उर्फ झाबो एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने पहुंचे। जहां बच्चियों को नामांकन के समय 340 की राशि सरकार के तरफ से ली जानी है पर शिक्षकों द्वारा गलत तरीके से 850 की राशि ली जा रही है। गर्ल्स हॉस्टल में बच्चियों की सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई। कई बच्चियों ने शिकायत किया कि हमें साइकिल एवं पोशाक की राशि नहीं दी जा रही है। उन्होंने शौचालय एवं पेयजल के पानी एवं कई समस्याओं से अवगत कराया। जिसका संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता नितेंद्र सिंह गुलाब जी ने कहा कि सोमवार तक जिन बच्चियों से अधिक राशि ली गई है, उन्हें वापस किया जाए। वही प्रधानाध्यापक ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है कि बच्चियों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। वही ग्रामीणों ने अनुपस्थित शिक्षक जिनके नामांकन के प्रभारी आनंद सुधा जी को फोन के माध्यम से जानकारी लेने पर बताया कि सोमवार तक सारे पैसे जो गलत तरीके से लिए गए हैं, वह सोमवार को वापस कर दिया जाएगा। वही प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी ने बताया कि इस स्कूल में कुल 800 बच्चियां है। प्रशिक्षक केवल 3 उपस्थित है। यह शिक्षा का कैसा स्तर है इस पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए, अन्यथा सभी गणमान्य लोगों के साथ वह संज्ञान लेंगे। संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। छात्रावास के वार्डन ने गलत ढंग से हाजिरी लगाई थी। तीन-चार दिन का 1 दिन सभी हाजिरी को भर दिया जाता है। ग्रामीणों ने कहा अगर इन सब मामलों पर तुरंत कार्रवाई नही की गई तो वह सभी आंदोलन पर उतर जाएंगे।