पत्नी के बुलावे पर मायके से आए लोगों ने पति की कर दी पिटाई व घर में किया लूटपाट, पीड़ित ने एसपी को दिया आवेदन ।।

पत्नी के बुलावे पर मायके से आए लोगों ने पति की कर दी पिटाई व घर में किया लूटपाट, पीड़ित ने एसपी को दिया आवेदन ।।

IMG 20220403 WA0002

पत्नी के बुलावे पर मायके से आए लोगों ने पति की कर दी पिटाई व घर में किया लूटपाट, पीड़ित ने एसपी को दिया आवेदन ।।

बसंत कुमार, नवगछिया। भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मो.फारूख ने शनिवार को नवगछिया एसपी एसके सरोज के कार्यालय में आवेदन देकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाया है।मो.फारूख ने एसपी से अपने व बच्चों को न्याय व सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाया है।

पत्नी पीड़ित फारुख ने आवेदन में बताया है कि 31 मार्च को पत्नी से किसी बात पर अनबन हो गया। जिसपर पत्नी ने फोन कर अपने मायके से वकील अली, सुगिया खातून, इंसान अली, रजिया खातून, जहीर अली, रहीसा खातून, मंजूर अली, हासीम अली, हसनैन अली सभी नारायणपुर व गोपालपुर लत्तीपाकड़ के अब्बास अली, रहीना खातून व मो.नईम ने एकमत होकर लाठी-डंडे से मारपिट करने लगे व घर में रखे बक्से को खंती से तोड़कर 25 हजार रूपया, मंहगे कपड़े साथ ले गया।

फिर गले में गमछा डालकर मुझे खींचकर ले जाने लगा। इस दौरान अब्बास बोला कि इसको काटकर फेंक देगें और इसके हिस्से की जमीन को बेचकर बेटी की दूसरी शादी करा देगें। हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग दौड़े तो मुझे धक्का देकर सभी नामजद भाग गया। भागते-भागते धमकी दिया कि केस करोगे तो घर पर आकर हत्या कर दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *