Site icon INQUILAB INDIA

डिप्टी सीएम (DY CM) तेजस्वी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केक काट कर जताई खुशी ।।

IMG 20221109 WA0144

डिप्टी सीएम तेजस्वी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केक काट कर जताई खुशी ।।

नवगछिया: – बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री युवा आइकॉन अतिलोकप्रिय राजद नेता तेजस्वी यादव के 33वें जन्मदिन पर जिला राजद नवगछिया के नेताओं एंव‌ कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया और पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने आवास पर में केक काटकर उनके स्वास्थ्यवर्धक जीवन की मंगलकामना किया मौके पर पूर्व युवा राजद जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में मजबूत पहल कर रहीं है।


राजद प्रवक्ता विश्वास झा एवं शुभम यादव ने कहा कि बिहार तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास करेगा और जन आकांक्षाओं को प्रबल मिलेगा
इस अवसर पर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, राजद प्रवक्ता विश्वास झा, शुभम यादव, हिमांशु शेखर झा, साजन कुमार शाह, शंभु यादव, जिला सचिव गौरव कुमार, रोहण चंद्रवंशी, अंकित कुमार ,सत्यम कुमार, संजय झा, सुमित यादव, सहित अन्य उपस्थित रहें ||

Exit mobile version