प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर भाजपा जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण ने मरीजों को किए निःशुल्क फल बितरण।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर भाजपा के जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण के नेतृत्व में सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में मरीजों को मुफ्त फल का वितरण कर लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह दिए। साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री के 71 वें जन्म दिवस पर निशुल्क फल मरीजों के बीच वितरण किया गया । साथ ही 20 दिन तक लगातार क्षेत्र के विभिन्न जगहों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान एवं वृक्षारोपण व प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों को दिए गए लाभ का योजना उन गरीब परिवारों को पहुंचाने का काम करेंगे । और लोगों को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए लाभ के बारे में जानकारी जनताओं को दिए जाएंगे। इस दौरान रेफरल प्रबंधन चंदन कुमार एवं भाजपा नेता विकास कुमार कर्ण, सजौर संयोजक भाजपा मनोज झा , समाज सेवी बिपिन कुमार सिंह सहित इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।