नवगछिया। राष्ट्रीय जनता दल की 26 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को नवगछिया वार्ड संख्या- 25 जिला राजद कार्यालय में जिला राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के द्वारा विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मो खालिद की गरिमामई उपस्थिति रही।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व संचालन जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार मंडल ने किया। मुख्य अतिथि गोपालपुर विधानसभा के राजद नेता सह पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा से जोड़ते हुए लोगों को ₹10 की सदस्यता शुल्क के साथ प्रदेश अध्यक्ष के साथ स्थानीय नेता गण ने सामूहिक रूप से सदस्यता पत्र प्रदान किए।
जहां लोगों ने बारी-बारी से सशुल्क अपनी सदस्यता की पर्ची प्राप्त करते रहे। कार्यक्रम मो मोहिउद्दीन, महेश फौजी, तनवीर अहमद, धर्मेंद्र यादव, गौरीशंकर यादव, सईद बैठा, विभूति भूषण, लड्डू दास, अरविंद दास, गुलाब सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।