शिक्षकों के स्थानतरण को लेकर 11 वें दिन भीरखुर्द के सरपंच अमरण अनशन पर डटे हुये।

शिक्षकों के स्थानतरण को लेकर 11 वें दिन भीरखुर्द के सरपंच अमरण अनशन पर डटे हुये।

IMG 20220630 WA0258

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय मे भीरखुर्द पंचायत के सरपंच अपनी मांगों को लेकर 11 वें दिन भी अमरण अनशन पर डटे हुये हैं।वही सीओ शंभुशरण राय ने अमरण अनशन कर रहे सरपंच उदीत नारायण मंडल से मुलाकात करते हुये कहा कि आपकी मांगे पुरी हो गई हैं।

अमरण अनशन को तोडने कि बात कहीं।वहीं अमरण अनशन कर रहे भीरखुर्द पंचायत के सरपंच उदीत नारायण मंडल ने कहा कि जबतक मध्य विघालय उधाडीह के प्राधानाचार्य प्रतिभा कुमारी सहित ग्रामीण शिक्षकों का स्थानतरण लिखित रूप से नहीं होगा।तबतक अमरण अनशन जारी रहने कि बात कही।

वहीं सीओ शंभुशरण राय ने कहा कि अधिकारीयों से बातचीत कर जल्द आपकी मांगो का निदान होने कि बात कही।इस दौरान भाजपा प्रवक्ता विकास कुमार कर्ण,सुधीर कुमार,शिबु कुमार,राजु पोद्दार, अन्नु कुमार,गनिता देवी, संगीता देवी,नुतन देवी सहित इत्यादि ग्रामीण मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *