स्वामी विवेकानंद की 119 वें पूण्यतिथि पर बच्चों के बीच बाटें पाठ्य सामग्री।।

स्वामी विवेकानंद की 119 वें पूण्यतिथि पर बच्चों के बीच बाटें पाठ्य सामग्री।।

IMG 20210705 WA0012

स्वामी विवेकानंद की 119 वें पूण्यतिथि पर बच्चों के बीच बाटें पाठ्य सामग्री

बीते रविवार को स्वामी विवेकानंद के 119 वें पूण्यतिथि पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा भदास पंचायत के विभिन्न टोलों में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। जहाँ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर परिषद के विभाग संयोजक कुमार सानू, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार चुन्नू, अभाविप के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार द्वारा पुष्प अर्पित का संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरा पंचायत स्वामी विवेकानंद की जयघोष, भारत माता की जय के नारे से गूंज रहा था। इसी कार्यक्रम के दौरान पाठ्य सामग्री का वितरण करते हुए, शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार शानु ने कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध के समान है, जो इसका स्वाद लेगा वह समाज की कूरीतियों के खिलाफ दहाड़ जरूर लगाएगा। ज्ञान हम सभी और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के प्रति आत्मनिर्भर बनाता है। यह जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलती है जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिले। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए अभाविप द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। शिक्षा का अधिकार हमसे कोई छीन नहीं सकता। लाॅकडाउन के दौड़ान अभाविप के कार्यकर्ताओं को बहुत चिंता थी की ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय अधिक समय तक बंद रहने की वजह से यहां के नौनिहालों के भविष्य पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। अतः अभाविप ने आपसी सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में पढने वाले बच्चों के बीच पठन-पाठन से संबंधित सामग्री वितरण करने का कार्य प्रारंभ किया।
वहीं विश्व हिन्दू परिषद खगड़िया के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार चुन्नू ने एवीबीपी के पहल की सराहना करते हुए कहा कि, आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं, परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। अभाविप कार्यकर्ताओं के इस पहल का उद्देश्य इन दलित बच्चों को सामाजिक व शैक्षणिक मुख्यधारा से जोड़ना है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभाविप के द्वारा समाज हित में किया गया यह कार्य प्रेरणादायक है। समाज के प्रबुद्ध जनों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस पहल में सहयोग हेतू आगे आना चाहिए।
वही विद्यार्थी परिषद के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभीजीत कुमार ने कहा कि, आज स्वामी विवेकानंद के 119 वें पूण्यतिथि पर हम अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा भदास पंचायत में पाठ्य सामग्री का वितरण किया है। इस कार्यक्रम के द्वारा हम एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच पुस्तक, कॉपी, कलम, सिलेट, पेंसिल, रबड़, कटर सहित कई पाठ्य सामग्री देकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया है।
वहीं कुंदन कुमार तथा गौरव कुमार ने कहा कि, शिक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के साथ हम बहुत सी चीज़ें कर सकते हैं आजकल हर क्षेत्र के लिए शिक्षा मूलभूत आवश्यकता है। अतः कोरोना की दूसरी लहर के उपरांत उनकी शिक्षा व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए हम एवीबीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक छोटी सी पहल प्रारंभ की गई है। हम प्रत्येक रविवार को शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं।
वहीं बलराम तथा अमीत ठाकुर ने कहा कि, जिन क्षेत्रों में हम पाठ्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं, लगातार हम क्षेत्र में जाकर सप्ताह में तीन दिन बच्चों के बीच “परिषद की पाठशाला” नामक कार्यक्रम की शुरुआत कर बच्चों को पढा रहे हैं।
इस कार्यक्रम का हमारे समाज में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों में भी उनके पढ़ाई को लेकर जागरूकता आई है। मौके पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार सानू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार, अमित ठाकुर, बलराम कुमार, गौरव कुमार, सुनील ठाकुर, संदीप ठाकुर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *