खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस के मौके पर इन्नोवेटिव इंस्टीट्यूट, कुल्हाड़िया से शर्मनाक करने वाली मामले प्रकाश में आईं हैं। जहां इस वीडियो में शिक्षक अपने आंखों के सामने छात्राओं से फुहड़ गाने पर डांस कराने में इतने मशगूल हो गए हैं कि वहां खड़ी छात्राओं का लिहाज करना भी भूले नजर आ जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ अश्लील गानों पर फूहड़ता और अभद्र तरीके से डांस पर कहीं ठुमके तो कहीं तालियां भी लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां पर कोचिंग के छात्र और छात्राएं भी मौजूद हैं। जहां 5 सितंबर यानि शिक्षक दिवस के मौके पर हुए इस फुहड़ता की नाच का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। तो कहीं शिक्षण संस्थानों के सोशल साइट्स पर लाइव भी होती दिख रही हैं। हलांकि इस मामले व इस तरह की खबरें की पुष्टि इंकलाब इंडिया न्यूज़ प्वाइंट नहीं करतीं हैं.
दरअसल ये मामला खगड़िया जिले के विभिन्न प्रखंडों सहित खासकर परबत्ता प्रखंड के कई अन्य शिक्षण संस्थानों के साथ ही साथ इन्नोवेटिव इंस्टीट्यूट का बताया जा रहा है। वहीं, ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का ये पहला मौका नहीं हैं। मीडिया खबरों के अनुसार बीते साल भी छात्राओं को नचाते हुए ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आपको ज्ञात हों कि बीते साल भी शिक्षक दिवस के मौके पर कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर डांस करते वीडियो वायरल हुआ था। लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई थी। लेकिन इस साल एक बार फिर गुरु-शिष्य के रिश्ते को बदनाम करने वाला यह वीडियो वायरल हुआ हैं। जिसको लेकर क्षेत्रों के स्थानीय लोगों ने इस वायरल वीडियो को लेकर काफी आपत्ति जताई हैं। इसके साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन से इस मामले पर कार्रवाई करने की भी मांग की हैं।
वहीं इस मामले को लेकर जिला परिषद् सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि इस तरह की आयोजन किसी भी शिक्षण संस्थानों में घोर निंदनीय विषय हैं। जहां गुरु समान शिक्षक की इस शुभ दिनों में मर्यादा को तार तार कर बच्चों के बीच फुहड़ता पड़ोसने का काम की जा रही हैं । जबकि वहीं मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और इन्नोवेटिव इंस्टीट्यूट कुल्हाड़िया के सह डायरेक्ट सानु आनंद ने भी बताया कि मैं भी इस फुहड़ता का सख्त विरोधी हुं। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के अश्लील गीत का इस्तेमाल हमारी समझ से नही किया हैं. अगर आपको या समाज को वह गीत अश्लील लगता है तो आगे से इस बात का ख्याल रखा जायेगा.
अंततः कई अन्य शिक्षण संस्थानों के संचालकों सहित इन्नोवेटिव इंस्टीट्यूट कुल्हाड़िया के संचालक कुंदन कुमार ने पुछताछ में अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी है। जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान में आयोजन करने से पहले उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए थी, जिसे आगे से सुधार कर ली जाएगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि हमारे तैयारियां थीं कि इस कार्यक्रम के द्वारा समाजिक कुप्रथाओं जैसे बाल विवाह, शराबबंदी, मृत्यु भोज आदि को लेकर बच्चों और समाज में एक अच्छा मैसेज भेजना लेकिन भुलवश गलियां हो गई।