कोंग्रेस बिहार प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास सुलतानगंज पहुचने पर सैकड़ों कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने फुल माला व बुके देकर किए स्वागत।
भागलपुर सुलतानगंज मे कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास पहुंचे ।इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवेज जमाल एंव प्रखंड कोंग्रेस अध्यक्ष विनय शर्मा ने सैकड़ों कोंग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला एवं बुके देकर उनका स्वागत किए। इस दौरान भक्तचरण दास ने कांग्रेस भवन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए ।अजगैविनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की ।
साथ ही कुमैठा पंचायत के मुखिया अनीता देवी की हत्या होने पर उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए उनके गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किए ।इस दौरान भक्तचरण दास ने मीडिया को बताया कि सुल्तानगंज अजगैविनाथ में पूजा अर्चना किए ओर बिहार सहित देश मे सुख शांति की कामना की।
ओर मुझे यहां आकर सुख शांति मशहूर हुए। इस दौरान भक्त चरण दास ने मिडिया को बताया कि अजगैविनाथ मंदिर मे पुजा अर्चना किए मुझे यहां आकर सुख शांति महसूस हुए है। साथी कहा कि कुमैठा पंचायत की मुखिया अनिता देवी की हत्या कर दी गई है। उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे ।साथ ही कांग्रेस भवन कार्यालय चर्चा के सवाल पर कहा कि उनके लिए तैयारी की जा रही है।
इस दौरान प्रमुख बिंदु देवी ,प्रमुख प्रतिनिधि राम अवतार कुमार तांती, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवेज जमाल, जिला उपाध्यक्ष अभय आनंद ,युवा जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी यादव,संजीव झा ,संजय जैन ,दिनकर मंडल, परितोष झा, रंजीत झा, सुबह सिंह, सिकंदर ,पंकज केसरी ,अरुण ठाकुर ,अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता इंजीनियर आईपी गुप्ता ,सहित इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।