एक ओर जल संकट दूसरी ओर भरी जा रही टंकी

jalsankat11

बिहपुर प्रखंड में बढती गर्मी के कारण पानी का लेयर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है जिसके कारण लोग नल-जल पर हीं आश्रीत हो गए हैं।एक ओर जहाँ कई घरों तक नल जल का पानी पहूँच हींं नही पा रहा है दूसरी ओर कुछ लोग नल जल के पाईप में खुद से मोटर फिटिंग करवा कर टंकी भरी जा रही है। ग्रमीणों के द्वारा पीएचएस विभाग के कनिय अभियंता से पानी नही पहूँच पाने की शिकायत की गई।

img 20240504 wa00176027768560533134241

बिहपुर-जमालपुर पंचायत में पीएचएस विभाग के कनिय अभियंता मंटू कुमार के द्वारा वार्ड छह में नल-जल योजना के पानी सप्लाई की जांच की गई ।जांच में पाया गया की प्रीती देवी ,मुकेश कुमार , पूनम देवी के घर में नल-जल योजना से सप्लाई की जानेवाली पाईप में टुल्लू पंप जोड़कर टंकी भरी जा रही है । कनिय अभियंता ने बताया की पंचायत में दो हज़ार कनक्सन लगाए गए हैं ।लगातार ग्रामीणों से शिकायत की जा रही थी उनके घरों तक नल का पानी नही पहूँच पा रहा है ।

जांच में जिन घरों में टंकी भरते पाया गया है उनको नोटिस किया गया है । 5000/-रु जुर्माना नही देने पर सभी पर प्राथमिकि दर्ज कराई जाएगी । जल्द हीं पूरे प्रखंड में जांच की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *