Site icon INQUILAB INDIA

बुढी माता लवारिस अवस्था मे मिलने पर पुर्व पार्षद ने अधिकारियों से बातचीत कर आश्रय स्थल मे रख कर सुरक्षा व्यवस्था कराया गया ।।।

IMG 20210528 WA0081

भागलपुर सुलतनगंज मे लवारिस की तरह घुम रहे एक बुढी माता को पुर्व पार्षद सह पुलिस पब्लिक के अध्यक्ष दिपांकर कुमार ने अधिकारियों से बात चीत कर नगर परिषद के आश्रय स्थल पहुचाया गया।इस दौरान दिपांकर कुमार ने बताया कि एक बूढ़ी माता जिसका नाम अंजनी देवी पति का नाम शंकर महतो अपना घर बेगूसराय बताती है यह सुलतनगंज नगर परिषद के आश्रय स्थल रखा गया जो में सुलतनगंज बाजार में मिली थी इसे हम लोगों ने आश्रय स्थल पहुंचा दिया हूं यह अपना पिता का नाम हरिलाल जमालपुर दरियापुर बताती है भाई का नाम सुरेश और राजेंद्र बताती है इसे अधिक से अधिक ग्रुप में शेयर करें ताकि यह बूढ़ी माता अपने घर तक सकुशल पहुंच सके बेटी का नाम निरमा दामाद का नाम राजा बाबू घर पर तू आरा बतलाती है नवरंगा तेलिया पोखर चित्रवानी बड़ी दुर्गा स्थान बेगूसराय अपना घर बताती है।इसके लिए हमारे कार्यपालक पदाधिकारी महोदय नगर परिषद सुलतनगंज के द्वारा सूचना मिलने पर उनके ही द्वारा आश्रय स्थल में ने रखा गया है। इसके लिए मैं सुलतनगंज थाना प्रभारी लाल बहादुर सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी एवं एसआई मुकेश सर को साधुवाद देता हूं।की सुरक्षित स्थान पर रख कर बुढी माता कि सुरक्षा कर उनके घर पहुंचने का कष्ट करेंगे।।

Exit mobile version