Site icon INQUILAB INDIA

मकर संक्रांति पर नवगछिया के विभिन्न जगहों पर खिचड़ी एवं दही चुरा भोज का हुआ आयोजन ।। Inquilabindia

Screenshot 20220116 073438

नवगछिया। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडो में पारंपरिक खिचड़ी एवं दही चुरा भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों आदि ने अपने आवास एवं कार्यालय पर भोज का आयोजन किया। बिहपुर के मरवा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर नाथ धाम में खिचड़ी भंडारे से पूर्व शिवलिंग का रुद्राभिषेक एवं ब्राह्मण सत्कार किया गया। जिसमें मंदिर के पंडित जी द्वारा पूरे विधि-विधान से मकर संक्रांति पूजन कराया। वही नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया गाँव के मां काली युवा सेवादल समिति की ओर से समिति के पूर्व सचिव संजय चौधरी सेठ जी के आवास पर भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा सेवादल समिति के सचिव सह पत्रकार बसंत कुमार, उपसचिव ब्रजेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष मिथलेश उर्फ बमबम यादव, रंधीर कुमार, दीपक कुमार, श्यामानंद उर्फ कुनकुन गुप्ता, सरपंच संजय सहनी, पंकज यादव, तपेश ठाकुर, ब्यास बिंद, संतोष झा, गौरव झा ट्वेंटी, संदीप यादव, सरयुग ऋषिदेव, गजेंद्र ऋषिदेव, सुधीर बिंद सहित दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे। मौके पर नवटोलिया के पंडित सुनील कुमार झा ने बताया कि काशी पंचांग के अनुसार शुक्रवार की रात्रि 8.15 बजे पुण्यकाल और मिथिला पंचांग के अनुसार 12 बजे के बाद सूर्य मकर राशी में प्रवेश करने से शनिवार को भी पर्व मनाया जाएगा। बिहपुर थाने मे खिचड़ी एवं दही-चुरा भोज का आयोजन बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार एवं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर विनय कुमार एवं थानाध्यक्ष ने निर्धन निःसंहायो के बीच भोजन वितरित किया। मौके पर एएसआई राघव सिंह, गजेंद्र प्रसाद, आशुतोष कुमार सहित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व कई मीडियाकर्मी शामिल हुए।

Exit mobile version