नौ अप्रैल को महादेवपुर शंकरपुर गंगा घाट पर स्नान करने के क्रम में डूबे किशोर का शव घटना के चौथे दिन बरामद ।। Inquilabindia

Screenshot 20220415 082625

बसंत कुमार /नवगछिया। विगत नौ अप्रैल को परबत्ता थाना क्षेत्र के महादेवपुर शंकरपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूबे खरीक के राघोपुर नन्हकार निवासी बालेश्वर ठाकुर के 11 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार का शव घटना के चौथे दिन बुधवार की दोपहर सबौर के रजानीपुर बाबूपुर मोड़ गंगा किनारे से बरामद कर लिया गया। परबत्ता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय असप्ताल नवगछिया भेज दिया।

ज्ञात हो कि रामनवमी के एक दिन पूर्व त्यौहार के उत्साह में चार-पांच बच्चों के साथ महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के क्रम मे पैर फिसलने के कारण धीरज गहरे पानी मे समा गया। घटना के बाद शव तलास करने के लिए एसडीआरएफ टीम व गोताखोरों के साथ स्थानीय पुलिस प्रयासरत थी, लेकिन शव की तलाश नही हो सका था। वही बुधवार को ग्रामीणों ने नाव से ढूंढते हुए सबौर इलाके के गंगा घाट पर पहुंचे जहां क्षतविक्षत अवस्था मे किशोर का शव बरामद हुआ।

गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। इधर मृतक किशोर के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक किशोर तीन भाई चार बहन में सबसे छोटा, मध्य विद्यालय शंकरपुर में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। पिता बालेश्वर ठाकुर पंजाब में मजदूरी करता है। किशोर के पिता समेत मां गीता देवी, दादी मोना देवी और अन्य सभी भाई बहनों का रोरोकर बुरा हाल है। राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल ने खरीक सीओ से बात कर मृतक के परिजन को आपदा से मिलने वाली सरकारी सहायता राशि देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *