2 व 3 अप्रैल को.अजगैविनाथ महोत्सव कार्यक्रम को लेकर अहम बैठक।।

2 व 3 अप्रैल को.अजगैविनाथ महोत्सव कार्यक्रम को लेकर अहम बैठक।।

IMG 20220328 WA0011

2 व 3 अप्रैल को.अजगैविनाथ महोत्सव कार्यक्रम को लेकर अहम बैठक।।

  • भागलपुर सुलतानगंज। 2 एवं 3 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाले अजगैबीनाथ महोत्सव 2022 के सफल आयोजन हेतु चौक बाजार स्थित नई दुर्गा स्थान के प्रांगण में कलाकार , प्रबुद्ध जन एवं सुल्तानगंज वासियों की आम सभा का आयोजन किए गए ।आम सभा आयोजन मे महोत्सव के आयोजन तिथि अत्यंत निकट होने के कारण अनेक महत्वपूर्ण विषयों जैसे , कार्यक्रम का समय सीमा तय करना , बजट के आय-व्यय का ब्यौरा तथा चंदा जुटाने का कार्य तथा कार्यक्रम के अतिथि गणों का नाम का चयन की चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया गया । इसके अलावे भागलपुर के दिव्यांश कला केंद्र में प्रतिभागियों का ऑडिशन कार्यक्रम भी संपादित किया गया । बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार , सचिव कुमार दीपांशु दीपक , संयोजक एस के प्रोग्रामर , सांस्कृतिक सचिव प्रकाश नारायण जायसवाल , मीडिया प्रभारी पवन कुमार पाठक , कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह , सह सचिव मुकेश कुमार , सह संयोजक सोनू सिंह राजपूत , सह सांस्कृतिक सचिव चेतन राजहंस, निरंजन चौधरी , संजय चौधरी पंकज कुमार , रंजीत पाठक नितिन जयसवाल, विभूति कुमार अनुज कुमार , राजेश कुमार कमलनयन , अशोक झा , परितोष झा फुटुश पाल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *