नवगछिया। बीते एक अप्रैल की रात्रि भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर NH 31 पर भगवान पेट्रोल पंप समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर टैंक्लोरी के चालक-उपचालक को बंधक बनाकर लुटे गए 24 हजार लीटर डीजल में से पुलिस ने 20 हजार लीटर डीजल बरामद कर लिया है।
मामले को लेकर गुरुवार देर शाम नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बेगूसराय बीपीसीएल डिपू से टैंक्लोरी बीआर 9 जीबी 6431, डीजल लेकर कटिहार रेल जा रही थी। अज्ञात अपराधियों ने चालक-उपचालक को हथियार के बल पर बंधक बना, आंख-मुँह पर पट्टी बांधकर ट्रक के केबिन में डाल दिया और ट्रैंक्लोरी लेकर झाड़खंड के दुमका चला आया। वही चालक व उपचालक को खाली सड़क पर छोड़कर सभी टैंक्लोरी लेकर गायब हो गए।
किसी तरह चालक ने वाहन मालिक को घटना की सूचना दी गई। ट्रक चालक बेगूसराय रिफानरी के ललित कुमार के बयान पर स्थानीय भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। जानकारी मिलते ही नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने कांड के उद्भेदन के लिए नवगछिया एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। झाड़खंड, दुमका जिले के जरमुंडी निवासी नंदी मंडल के एक सुनसान खेत मे बने चाहरदीवारी परिसर में छापेमारी कर टैंक्लोरी समेत 38 ड्रम में और 12 गैलन में कुल 20 हजार लीटर डीजल भरा हुआ बरामद किया गया।
भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि गोदाम मालिक नंदी मंडल फरार है। उसके चहारदीवारी वाले गोदाम में टैंकर और तेल पहुंची कैसे? जांच में स्पष्ट पता चलेगा। पुलिस अपराधियों के सम्भावित ठिकानों पर छापेंमारी कर रही है, जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।