सुलतानगंज प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत का जांच प्रताल करने पहुंचे अधिकारी|
मिरहट्टी, गनगनियां, कटहरा, खैरिया पंचायत में अधिकारियों ने सरकार के द्वारा चल रहे योजनाओं का जांच प्रताल किये|
भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के मिरहट्टी पंचायत का जांच प्रताल करने अनुमंडलीय पदाधिकारी धन्नजय कुमार अपने टीम के साथ पहुंचे| इस दौरान अनुमंडलीय पदाधिकारी धन्नजय कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय सहित सरकार के द्वारा चल रहे पंचायत में विभिन्न योजनाओं के बारे में मुखिया अशौक यादव से जानकारी लेते हुये | पंचायत में युद्ध स्तर से कार्य करने का निर्देश दिये है|साथ ही गनगनियां पंचायत में सीओ शंभुशरण राय, खैरिया पंचायत में विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कटहरा पंचायत में भुमि सुधार उपसर्माहर्ता रविकान्त सिन्हा ने भी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय सहित सरकार के द्वारा चल रहे योजनाओं का जांच प्रताल किये है|इसको लेकर सभी मुखिया को आवश्यक निर्देश देते हुये पंचायत में सरकार की योजनाओं को युद्ध स्तर से कार्य करने का निर्देश दिये है| इस दौरान पंचायत मुखिया एंव जनप्रतिनिधि मौजूद थे|