Site icon INQUILAB INDIA

शिक्षक का छात्रा के साथ अश्लील वायरल वीडियो पर मामला हुई दर्ज, पड़ताल में जुटी पुलिस प्रशासन

IMG 20230909 WA0000

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कौशल विकास केंद्र के एक संचालक ( शिक्षक) और छात्रा के संग आपत्तिजनक स्थिति में एक वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रही है। जिसको लेकर स्थानीय क्षेत्र की बातें दूर अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर भी चर्चाएं की होर लगी हुई है। जिसके उपरांत स्थानीय क्षेत्रों में उक्त मामले को लेकर बाजार गर्म है एवं लोगों द्वारा आंतरिक दिलों से जमकर भड़ास निकाल आक्रोश जताया जा रहा है। दरअसल मामला बीते बुधवार दोपहर बाद से ही एक शिक्षक एस कुमार (काल्पनिक नाम) और छात्रा पी कुमारी (काल्पनिक नाम) की एक दूसरे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एम एम एस वीडियो वायरल हो रही है। जहां शिक्षक छात्रा के संग प्राकृतिक अप्राकृतिक यौनाचार कर गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मशार कर दिया है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आरोप वयोवृद्ध शिक्षक Print Media के भी मशहूर पत्रकार होने की बातें बताई जा रही है। उक्त मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की की जा चुकी है और गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत हैं।

इतना ही नहीं, वही परबत्ता थाना में दर्ज मामले के जारी आवेदक चौकीदार ने कहा कि बस स्टैंड के सामने स्थित दुकान पर देखे की दस पंद्रह व्यक्ति आपस में बैठ मोबाइल पर एक वीडियो देख रहे थे, जिसको मैंने भी वीडियो को देखने के दौरान जो व्यक्ति के साथ प्राकृतिक और प्राकृतिक यौनाचार करते जा रहे हैं जिसकी पहचान भी परबत्ता नगर पंचायत की एक गांव के रहने वाले आरोपी वयोवृद्ध व्यक्ति है जिसको लेकर ग्रामीण पूरी तरह से आक्रोशित व्यक्त कर रहे हैं तथा आसपास में बातचीत से लग रहा है कि जातीय उन्माद भी फैलाई की कोशिश कर रहे हैं।

इतना नहीं आवेदक ने यह भी दावा किया कि उक्त आरोपी व्यक्ति प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में नौकरी दिलाने के नाम पर अनेकों लड़कियों के साथ यौनाचार कर फंसा कर वीडियो बना लेते हैं तथा उनका धमकी देता है। कि यदि किसी को किसी भी तरह जानकारी दिया गया, तो वीडियो वायरल कर दूंगा। इस कार्य में उनकी पत्नी की भी संलिप्तता बताई जा रही है । हालांकि वायरल वीडियो में लड़की उक्त व्यक्ति की बात नहीं मानी तो उनके द्वारा 7 सितंबर को गंदा वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। जो वीडियो को देखने से समाज में बच्चों के ऊपर गलत प्रभाव पड़ रही है ।

Exit mobile version