मुगेर के हवेली खड़कपुर प्रखंड परिसर में मुखिया, वार्ड, सरपंच एवं पंच को शपथ दिलाया गया ।।

मुगेर के हवेली खड़कपुर प्रखंड परिसर में मुखिया, वार्ड, सरपंच एवं पंच को शपथ दिलाया गया ।।

IMG 20211228 WA0013

पीयूष कुमार, मुंगेर मुगेर के हवेली खड़कपुर प्रखंड परिसर में मुखिया वार्ड सरपंच एवं पंच को शपथ दिलाया ।।

रतैठा पंचायत से राहुल कुमार चंदन मुखिया ऊप मुखिया ममता देवी और 9 नंबर वाड से देवन कुमार यादव

और रतैठा पंचायत से अन्य वार्ड महजुद थे हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय बिस्कोमान भवन में शपथ दिलाये और मुखिया राहुल कुमार चंदन ने सभी वार्ड को समानित कियाऔर मुखिया राहुल कुमार चंदन ने कहा कि जो विकास सरकार की योजना आयेगा, उस योजना को ग्राम पंचायत में जनता दरबार लगा के विकाश किया जायेगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *