संविधान की शपथ: संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ ।

संविधान की शपथ: संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ ।

IMG 20221126 WA0092

संविधान की शपथ: संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ ।

इंकलाब इंडिया/ बिहपुर : बिहपुर थाना परिसर में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया। मौके पर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा तथा सभी पदाधिकारियों एवं जवानों ने एक स्वर में प्रस्तावना को दोहराया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ संविधान की शपथ ली।

इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाए गए कानून के तहत ही हमलोग भी पुलिस की नौकरी करते हैं। हम सबको बखूबी संविधान का पालन करना चाहिए तथा आम लोगों को भी संवैधानिक नियमों से अवगत कराना हम सब का फर्ज बनता है। उन्होंने पुलिस पब्लिक के बीच संवैधानिक तथ्यों के तहत मधुर संबंध बनाने की बात कही ताकि लोगों में पुलिस प्रशासन पर अटूट आस्था हो सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील किया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से सीख लें तथा इमानदारी पूर्वक काम करें। मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *