अब राजनीति में पवन सिंह को टक्कर देंगे खेसारी लाल यादव? पटना में भोजपुरी स्टार ने क्या कहा?

67adaaf054730f565a395e6a8dbd90eb1681901499155169 original

पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार और हिट मशीन के नाम से पहचान बनाने वाले सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बुधवार (19 अप्रैल) को पटना पहुंचे. कुछ दिन पहले ही भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने बीजेपी (BJP) के नेताओं से मुलाकात की थी. कहा गया था कि बीजेपी के नेताओं से मिलकर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. एक टीवी चैनल पर भी इंटरव्यू में पवन सिंह ने चुनाव लड़ने को लेकर हाल ही में बयान भी दिया था. ऐसे में सवाल है कि कहीं पवन सिंह मैदान में आए तो खेसारी भी टक्कर तो नहीं देंगे? पटना में खेसारी लाल यादव ने राजनीति से जुड़े सवाल पर बड़ा बयान दिया है.


दरअसल, खेसारी लाल यादव बुधवार को एक कार्यक्रम में आए थे. कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिया. खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर हर कोई राजनीति ही करेगा तो फिर हीरो कौन रह जाएगा? खेसारी ने कहा कि उन्हें हीरो ही रहने दिया जाए. मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ को लेकर कहा कि बड़े भाई लोग संभाल रहे हैं यह कम थोड़ी है. एक परिवार से अगर हर आदमी एक ही काम करेगा तो बाकी भी कई सारे काम हैं वो कौन करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *