चुनाव जीतने के बाद चौतरफा विकास करने का दावा करते विभिन्न प्रत्याशी

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता नगर पंचायत चुनाव के चुनाव को लेकर दाखिल किए गए पार्षद पदों में से कुल 2 पार्षद प्रत्याशी के नामांकन समीक्षा के दौरान रद्द किया गया। मालूम हों कि 162 लोगों ने पार्षद पद को लेकर नामांकन लिया था, जिसमें से दो के नामांकन रद्द हुऐ हैं। वहीं इस मामले पर नगर पंचायत के निर्वाचित पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता चंद्र किशोर सिंह ने बताया की वार्ड नंबर 15 से जहाँ इंदिरा नगर रुपौहली से पार्षद पद को नामांकन लेने वाली मीना खातून का नामांकन रद्द किया गया हैं। वहीं वार्ड नंबर 17 से तेमथा राका गाँव से पार्षद पद को नामांकन लेने वाले नूतन कुमारी का भी नामांकन रद्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मीना खातून को कुल 6 बच्चे हैं। जिसमें दो बच्चे 2008 के बाद जन्म लिए हैं। इनके विरुद्ध विपक्षियों द्वारा आपत्ति दिया गया था। जिसकी जांच कराई जाने पर आपत्ति सही पाया गया, जिसके आलोक में नामांकन रद्द कर दिया गया। जबकि नूतन कुमारी को पांच बच्चा हैं। उन्होंने स्वयं अपने बायोडाटा में लिखा था और बच्चे 2008 के बाद जन्म लिया हैं। इन दोनों अभ्यर्थियों ने नगर पंचायत नियमावली 2007 के 18 एक ग का उल्लंघन किया था, जिसके आलोक में नामांकन रद्द किया गया हैं। बोले अब पार्षद पद को लेकर कुल 160 उम्मीदवार मैदान में रहें हैं।


नगर पंचायत परबत्ता के मुख्य पार्षद पद के लिए 22 लोगों ने नामांकन कराया हैं। जिसमें सुमन कुमारी पति रमेश साह, महेश्वरी देवी पति अनंत प्रसाद गुप्ता, सोना भारती पिता सुनील कुमार मंडल, शैलजा रानी पति अरविंद कुमार, बीना देवी पति कैलाश शर्मा, धर्म शिला देवी पति राधाकांत सिंह, आयशा बेगम पति करीमुद्दीन, रेखा देवी पति प्रीतम साह, अर्चना देवी पति रंजीत साह, शकीला खातून पति इब्राहिम शाह, मुन्नी देवी पति मुकेश कुमार चौधरी, लक्ष्मी देवी पति धर्मेंद्र कुमार साह, आशा देवी पति सुखदेव दास, पार्वती देवी पति योगेंद्र साह, गीता देवी पति अमरनाथ गुप्ता, बसीरन खातून पति मोहम्मद सुलेमान, पिंकू देवी पति आशुतोष कुमार, मेरून खातून पति मुकीम शाह, विमला देवी पति देवो शर्मा, उर्मिला देवी पति कैलाश चंद्र झा तथा सविता देवी पति मनोज शाह ने नामांकन दर्ज कराया हैं। इस प्रकार परबत्ता नगर पंचायत में 22 व्यक्तियों ने चैयरमेन पद पर अपना नामांकन दर्ज कराया हैं।


नामांकन के पश्चात विभिन्न प्रत्याशी जनसंपर्क में बरकरार
परबत्ता प्रखंड के जाने माने समाजसेवी व दिग्गज नेता व भुतपुर्व सरपंच योगेन्द्र साह की बहु अर्चना देवी नवगठित नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन पद के लिए नामांकन का पर्चा भरने के उपरांत लगातार कर रही जनसंपर्क। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान परबत्ता के चेयरमैन प्रत्याशी अर्चना देवी ने बताई कि मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो परबत्ता नगर पंचायत का चौतरफा विकास होगा। अपने फौजी पति व ससुर योगेंद्र साह के सपने के साथ ही साथ जनता की हर एक सपनों को साकार करने के लिए उनके साथ और उनके मार्गदर्शन में इसी क्रम में परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र को सुवे के मानचित्र पर नंबर वन में लाऊंगी । इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वह विकास कार्य का श्वेत पत्र भी जारी की हैं। जहां जल निकासी के लिए मास्टर प्लान, नाला उसमें शामिल हैं। इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षण संस्थानों और बिजली समस्याओं सहित कई अन्य समस्याओं पर भी प्रकाश डालते हुए बताई की यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो परबत्ता नगर पंचायत का चौतरफा विकास करूंगी।