पत्रकार पर फर्जी मुकदमे दर्ज और लगातार हमलावर मामले से नाराज़ N.J.A संघ ने किया बैठक आयोजित

पत्रकार पर फर्जी मुकदमे दर्ज और लगातार हमलावर मामले से नाराज़ एन.जे.ए संघ ने किया बैठक आयोजित ।।

IMG 20221017 WA0006
IMG 20221017 WA0003

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिला मुख्यालय के होटल रिवर व्यू में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (NJA) पदाधिकारियों ने आपसी सुझबुझ से रविवार दोपहर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुमलेश कुमार यादव कर रहे थे। तो वहीं मंच का संचालन संघ के सचिव दैनिक भास्कर के पत्रकार विजय कुमार ने कर रहें थे। जहां बैठक के दौरान मुख्य चर्चा देश के चौथे स्तंभ व पत्रकारों के साथ लगातार अपराधियों द्वारा मारपीट, हत्याएं एवं चिरकुट नेताओं द्वारा बेवजह फर्जी मुकदमों को लेकर उपस्थित पत्रकारों ने घोर निंदा व्यक्त कर गहनतापुर्वक विचार विमर्श कर मुहंतोड़ जबाव देने की योजनाएं बना, सबके सब चिरकुट नेतगण और संबंधित अधिकारियों के विरोध हल्लाबोल कर सबका पोल खोल सीधे पबेलियन भेजने की रणनीति पर विचार विमर्श हुई। वहीं इस बैठक में उपस्थित “नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ, बिहार” प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर एवं खगड़िया के सभी उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान बताया कि जिले एवं राज्यों में पत्रकारों के साथ हो रहे हमले को लेकर जहाँ तीव्र भर्त्सना की गई, तो वहीं पत्रकार रविकांत चौरसिया के साथ परबत्ता विधायक डा० संजीव कुमार द्वारा मारपीट के मामले की लेकर पत्रकारों ने नाराजगी जता और संबंधित अधिकारियों से व प्रशासनिक अधिकारियों से अविलंब गहनतापुर्वक जांच कर कार्रवाई की बातें बताई।

IMG 20221009 WA0011 5
IMG 20221017 WA0005

वहीं जिलाध्यक्ष सुमलेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु ने बताया की पत्रकारों पर हो रहे हमले को किसी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर आन्दोलन एवं आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार रहेंगे। इतना हीं नहीं, पत्रकार चंदन कुमार, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार प्रियांशु, नयन कुमार, सहित अन्य पत्रकारों पर खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान झुठा व फर्जी मुकदमा दर्ज करने को भी लेकर भी काफी विचार-विमर्श किया गया। जिसे मौजूद पत्रकारों ने इस घटना का निन्दा करते हुए जिला प्रशासन के इस कार्य को घोर निंदनीय ठहराया ।

IMG 20220309 WA0010 16
IMG 20221017 WA0008

वहीं जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव ने कहा अगर जिला प्रशासन का यही रवैया रहा तो नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इसके पश्चात मुंगेर प्रमंडलीय महासचिव विजय कुमार मंडल, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघ खगड़िया के कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार शर्मा, प्रभात खबर अलौली के पत्रकार अभिनंदन कुमार यादव, जनवार्ता टाईम्स के चीफ एडिटर आनंद कुमार, दैनिक बिहार के चीफ एडिटर अमरेन्द्र कुमार ने भी बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकारों के साथ हुए हमले और मुकदमे को लेकर जिला-प्रशासन और विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि फर्जी मुकदमा और मारपीट करना बंद करें। अन्यथा पत्रकार और संघ दोनों आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। वहीं जिलाध्यक्ष ने बताया की पत्रकार को हो रहे लगातार हमले को लेकर मंगलवार को खगड़िया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा जायेगा, अगर जिला-प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाया जाता हैं, तो आगे की रणनीति तय किया जायेगा। वहीं बैठक में खगड़िया आर-पार न्यूज के चीफ एडिटर सूर्यनारायण भारती, कोशी24न्यूज के चीफ एडिटर प्रवीण कुमार प्रियांशु, बोलता खगड़िया के अविनाश भास्कर, दैनिक बिहार के बब्बू सिंह, मीडिया दर्शन के प्रशांत कुमार,कोशी24न्यूज के राजा कुमार, न्यूज4टुडे के अनिल कुमार, मीडिया दर्शन के विक्रम कुमार शर्मा, प्रभात खबर के अभिनंदन कुमार यादव,आनंद राज, सुमन कुमार सिंह, खगड़िया एक्सप्रेस के सुमित कुमार सिन्हा,बोलता खगड़िया के मुकेश कुमार सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।

IMG 20220506 WA0009 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *