नीतीश कुमार की पार्टी को पसंद नहीं ‘UP मॉडल’, कहा- पता कर लें उत्तर प्रदेश में क्या है ब्राह्मणों का हाल

Screenshot 20230320 210631 Chrome

पटना: बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी (BJP) नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक ‘यूपी मॉडल’ (UP Model)की मांग करने लगे हैं. इस पर जेडीयू (JDU) विधायक ने प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chowdhary) ने कहा कि यूपी में तीन दिन से बिजली नहीं है. अयोध्या (Ayodhya) से लेकर बनारस (Banaras) तक अंधेरा है. बिहार को किसी मॉडल को अपनाने की जरूरत नहीं है. यूपी मॉडल को कोई आदर्श मॉडल नहीं है. वहां पर ब्राह्मणों का क्या हाल है? ये पता कीजिए.


बिहार में न्याय के साथ विकास है- अशोक चौधरी

अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास है. बिहार में जो भी घटनाएं हो रही हैं, उस घटना में सरकार का कोई संरक्षण नहीं है. हम किसी जाति विशेष लोगों को संरक्षित नहीं कर रहे हैं. किसी भी घटना में कोई संलिप्त रहते हैं उन पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाती है. इसके बाद दोषियों को जेल भेज दिया जाता है. यूपी में पता कीजिए ब्राह्मण और दलितों का क्या हाल है? बिहार में नीतीश सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *