Site icon INQUILAB INDIA

आनंद मोहन को रिहा कर नीतीश कुमार ने गलती कर दी? सर्वे में लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब

587f29aab0c2d4b498fe0d2b0da4558c1682687369434169 original

बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) समेत 27 कैदियों को नियमों में बदलाव कर जेल से छोड़े जाने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) के कुछ नेता इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर भी आरोप लगा रहे हैं. वहीं इसे आने वाले लोकसभा चुनाव और बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फायदे के नजरिए से भी जोड़कर हमला किया जा रहा है. सी वोटर ने इस सर्वे में जनता से सवाल किया कि आनंद मोहन को रिहा कर नीतीश कुमार ने गलती कर दी? सर्वे में किए गए इस सवाल पर लोगों ने हैरान करने वाले जवाब दिए हैं. इस सवाल पर 30 फीसद के करीब लोगों ने हां में जवाब दिया है. वहीं 42 फीसद लोग इस फैसले को गलत नहीं मानते हैं. 28 फीसद लोगों ने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया है.

सी वोटर ने बिहार में त्वरित सर्वे किया है. इसमें बिहार के एक हजार 489 लोगों की राय ली गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसद है.

Exit mobile version