पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) मंगलवार की शाम दिल्ली दौरे पर निकले. दिल्ली पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की. लालू से मिलने के लिए सीएम नीतीश मीसा भारती के आवास पर पहुंचे थे. यहां पहुंचकर नीतीश कुमार ने लालू यादव को गुलदस्ता भेंट कर उनका हालचाल जाना. वहीं पहले ही दिन नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में बहुत कुछ साफ कर दिया.
मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने क्या कहा?
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अभी तो दिल्ली आए ही हैं. कहा कि हम सब व्यक्तिगत काम में हैं. हम बात करेंगे. नीतीश कुमार ने दो टूक में ही कहा कि एक-आध दिन के बाद आप सब से (मीडिया) खूब प्रेम से बात करेंगे. आगे मीडिया से कहा कि लालू यादव बाहर गए थे इलाज के लिए और फोन से बात होती रहती थी, तो आकर उनसे मिलना जरूरी था तो मिले.नीतीश कुमार ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि वह दिल्ली दौरे पर पहले नेताओं से मिलेंगे और फिर एक-दो दिनों में मीडिया से भी बात करेंगे. मीसा भारती के आवास पर दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातें हुईं. लालू का हालचाल जानने के लिए कुछ देर तक नीतीश कुमार रुके. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी थे. मंत्री संजय झा भी साथ में ही थे.
नीतीश कुमार का सपना, विपक्षी एकता को एकजुट करना
बता दें कि नीतीश कुमार कई बार मंच से बयान दे चुके हैं कि वह विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए लगे हैं. यह भी कह चुके हैं कि अगर बीजेपी को 2024 में हराना है तो विपक्षी एकता को मजबूत करना होगा. इसके पहले भी नीतीश कुमार ने दिल्ली यात्रा के दौरान विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की थी. अब एक बार फिर मुहिम शुरू हो गई है.